रोटी

रोटी के अर्थ :

रोटी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • तबमे पकाओल आँटाक चकती

Noun

  • chapati, baked flat meal-cake. Cf सोहारी, पूरी।

रोटी के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गुँधे हुए आटे की आँच पर सेंकी हुई लोई या टिकिया जो नित्य के खाने के काम में आती है , चपाती , फुलका , क्रि॰ प्र॰—पकाना , —बनाना , —सेंकना
  • भोजन , रसोई , खाना , जैसे,—तुम्हारे या कब रोटी तैयार होती है

रोटी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

रोटी से संबंधित मुहावरे

रोटी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पतली रोटी, आटे की लोई को पतला बेलकर बनायी गयी रोटी

रोटी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी के मरने पर की गई दावत

रोटी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रोटी, चपाती. 2. पानी के साथ बनाई जाने वाली मोटी रोटी

रोटी के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • आंटे का सेका हुआ भोज्य पदार्थ

रोटी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आटे की चपाती, भोजन (विस्तृत अर्थ)

    उदाहरण
    . उदा. रोटी कमाबो-जीविका चलाना,

रोटी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • चपाती , फुल्का

    उदाहरण
    . गोपाल राय दधि मांगत अरु रोटी ।

रोटी के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • आँच पर सेंकी गूंधे हुए आटे की चपाती, फुलका, पतली लिट्टी; भोजन, तैयार रसोई आमचूर आदि की लिट्टी

रोटी के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • गूंथे हुए आटे की तवा पर तैयार की गई पतली रोटी जो अक्सर गेहूँ के आटे से बनाई जाती है।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा