रोज

रोज के अर्थ :

रोज के हिंदी अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • दिन, दिवस, जैसे,—उसे गए चार रोज हो गए
  • एक दिन की मज़दूरी
  • सप्ताह का कोई दिन
  • एक दिन की मज़दूरी
  • सप्ताह का कोई दिन
  • सूर्य निकलने से उसके अस्त होने तक का समय
  • सूर्य निकलने से उसके अस्त होने तक का समय
  • दिवस; दिन
  • मज़दूरी; परिश्रमिक
  • दिन, दिवस, जैसे-उसे गए चार रोज हो गए
  • प्रतिदिन के हिसाब से मिलनेवाला पारिश्रमिक या मजदूरी, जैसे-आज-कल वह ३) रोज पर काम करता है, अव्य० प्रतिदिन, जैसे-उसे रोज आना-जाना पड़ता है, पुं० [सं० रोदन] १. रोना, रुदन, उदा०-रोज सरोजनि के परै, हँसी ससी की होय, -बिहारी; रोना-पीटना, विलाप

क्रिया-विशेषण

  • प्रतिदिन, नित्य, जैसे,—वह हमारे यहाँ रोज आता है
  • एक भी दिन नागा किए बिना
  • एक भी दिन नागा किए बिना

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • रोना धोना, रुदन
  • रोना पीटना, विलाप, स्यापा

    उदाहरण
    . जहाँ गरब तहँ पीरा, जहाँ हँसी तहँ रोज । . रोज रोजनि के परै हँसी ससी की होय ।

रोज के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

रोज के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

रोज के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • day
  • (adv) everyday, daily

रोज के अवधी अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • प्रतिदिन

रोज के कन्नौजी अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रतिदिन

रोज के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रतिदिन, हरदिन, नित्य

रोज के गढ़वाली अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • प्रतिदिन, हर दिन

Adverb

  • everyday, daily.

रोज के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • नित्य, प्रतिदिन

रोज के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नीलगाय गाय से मिलता जुलता एक जंगली पशु, चित्र

रोज के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • देखिए : 'रुदन'

    उदाहरण
    . रोज सरोजन के पर, हंसी ससी को होइ ।

  • दिन , दिवस

रोज के मगही अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा

  • दिनरात या 24 घंटे का समय, दिन; एक दिन की मजदूरी या पारिश्रमिक

रोज के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • दिन
  • बोनि, दैनिक मजूरी
  • जुरमाना
  • प्रतिदिन, नित्य

Noun

  • day.
  • daily wage.
  • fine adv
  • every day.

रोज के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रतिदिन, नित्य।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा