nitya meaning in english
नित्य के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- excessive
- eternal
- essential
- invarable
नित्य के हिंदी अर्थ
विशेषण
-
जो सब दिन रहे , जिसका कभी नाश न हो , शाश्वत , अविनाशी , त्रिकालव्यापी , उत्पत्ति और विनाशरहित , जैसे,—ईश्वर नित्य है
विशेष
. न्याय मत से परामाणु नित्य हैं । सांख्य मत से पुरुष और प्रकृति दोनों नित्य है । वेदांत इन सबका खंडन करके केवल ब्रह्म के नित्य कहता है । - प्रतिदिन का , रोज का , जैसे, नित्यकर्म
अव्यय
- प्रतिदिन, रोज रोज, जैसे— वह नित्य यहाँ आता है
- सदा, सर्वदा, अनवरत, हमेशा
संज्ञा, पुल्लिंग
- सागर, समुद्र
नित्य के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएनित्य के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएनित्य के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएनित्य के ब्रज अर्थ
विशेषण
- प्रतिदिन , सदा
- सदा बना रहने वाला, शाश्वत ; प्रतिदिन का
- दे० 'नित'
नित्य के मैथिली अर्थ
क्रिया-विशेषण
- प्रतिदिन
Adverb
- everyday.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा