rozaa meaning in maithili
रोजा के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- दिन भरिक व्रत जे रमज़ान भरि मुसलमान करैत अछि
Noun
- fasting for the day as observed during Ramzan by muslims
रोजा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a fast (observed by muslims during the month of Ramja:n)
रोजा के हिंदी अर्थ
रोज़ा
संज्ञा, पुल्लिंग
-
वह व्रत जो मुसलमान रमज़ान के महीने से 30 दिन तक रहते हैं और जिसका अंत होने पर ईद होती है
उदाहरण
. शकीला दस साल की उम्र से ही प्रतिवर्ष रोज़ा रखती है। - व्रत, उपवास, उपोषण, भूका रहना
रोजा से संबंधित मुहावरे
रोजा के अवधी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मुसलमानों का प्रसिद्ध व्रत
रोजा के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मुसलमानों का एक पर्व जिसमें प्रातः काल एक घड़ी रात से संध्या के एक घड़ी बाद तक कुछ भी नहीं खाते-पीते, उपवास, अनाहार, रमजान
रोजा के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मुसलमानों का उपवास व्रत जिसमें दिनमान रहते अन्न-जल ग्रहण नहीं किया जाता
रोजा के मगही अर्थ
संज्ञा
- इस्लाम धर्म के सुन्नत, ज़कात, आदि पाँच प्रधान मान्यताओं में से एक
- रमज़ान महीने भर में मुसलमानों द्वारा रखा जाने वाला दिन का उपवास, व्रत, उपवास
रोजा के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मुसलमानों का व्रत, दिन में उपवास और रात्रि में भोजन।
रोज़ा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा