रोजा

रोजा के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

रोजा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • दिन भरिक व्रत जे रमज़ान भरि मुसलमान करैत अछि

Noun

  • fasting for the day as observed during Ramzan by muslims

रोजा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a fast (observed by muslims during the month of Ramja:n)

रोजा के हिंदी अर्थ

रोज़ा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह व्रत जो मुसलमान रमज़ान के महीने से 30 दिन तक रहते हैं और जिसका अंत होने पर ईद होती है

    उदाहरण
    . शकीला दस साल की उम्र से ही प्रतिवर्ष रोज़ा रखती है।

  • व्रत, उपवास, उपोषण, भूका रहना

रोजा से संबंधित मुहावरे

रोजा के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मुसलमानों का प्रसिद्ध व्रत

रोजा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मुसलमानों का एक पर्व जिसमें प्रातः काल एक घड़ी रात से संध्या के एक घड़ी बाद तक कुछ भी नहीं खाते-पीते, उपवास, अनाहार, रमजान

रोजा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मुसलमानों का उपवास व्रत जिसमें दिनमान रहते अन्न-जल ग्रहण नहीं किया जाता

रोजा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • इस्लाम धर्म के सुन्नत, ज़कात, आदि पाँच प्रधान मान्यताओं में से एक
  • रमज़ान महीने भर में मुसलमानों द्वारा रखा जाने वाला दिन का उपवास, व्रत, उपवास

रोजा के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मुसलमानों का व्रत, दिन में उपवास और रात्रि में भोजन।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा