रुदन

रुदन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

रुदन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • weeping crying, lamentation
  • hence रुदित (a)

रुदन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रोने की क्रिया, क्रंदन, रोना, विलाप करना

    उदाहरण
    . आवत निकट हँसहिं प्रभु भाजत रुदन कराहिं । जाउँ समीप गहै पद फिरि फिरि चितइ पहाहिं । . हरि बिन को पुरवै मेरी स्वारय । मुंडहि धुनत शीश कर मारत रुदन करत नृप पारथ । . सकल सुरभी यूथ दिन प्रति रुदति पुर दिश धाई ।

रुदन के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • रोना , रुलुहाट , विलाप

रुदन के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • कानब

Noun

  • weeping.

रुदन के मालवी अर्थ

क्रिया

  • रोना, शोक करना, रंज करना।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा