rudravantii meaning in hindi

रुद्रवंती

रुद्रवंती के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

रुद्रवंती के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रसिद्ध वनौषधि जिसकी गणना दिव्योषधि वर्ग में होती है

    विशेष
    . यह प्रायः सारे भारत में और विशेषतः उष्ण प्रदेशों की बलुई जमीन में जलाशयों के पास और समुद्र तट पर अधिकता से होती है। इसके क्षुप प्रायः हाथ भर ऊँचे होते हैं और देखने में चने के पोधों के से जान पड़ते हैं। इसके पत्ते भी चने के समान ही होते हैं, शरद ऋतु में जिसमें से पानी को बूँदें टिका करती हैं। काले, पीले, लाल और सफे़द फूलों के भेद से यह चार प्रकार की होती है। वैद्यक के अनुसार यह चरपरी, कड़वी, गरम, रसायन, अग्निजनक, वीर्यवर्धक और श्वास, कृमि, रक्तपित्त, कफ़ तथा प्रमेह को दूर करने वाली होती है।

रुद्रवंती के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

रुद्रवंती के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक वनौषधि

Noun, Feminine

  • a wild plant with medicinal properties. Cressa cretica

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा