रुकावट

रुकावट के अर्थ :

रुकावट के हिंदी अर्थ

संज्ञा

  • किसी कार्य को करते समय बीच में होने वाली कोई आकस्मिक घटना

    उदाहरण
    . कभी-कभी टेलीफोन बहुत कष्टप्रद रुकावट बन जाता है ।

  • काम, विकास, मार्ग, आदि में खड़ी की जाने वाली या आने वाली कोई चीज या बात

रुकावट के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

रुकावट के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • रोक, अवरोध, रुकावट, अटक

रुकावट के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • रोक, बाधा, अवरोध, अटक

Noun, Feminine

  • obstruction, hurdle, obstacle.

रुकावट के मगही अर्थ

  • दे. 'रोकावट'

अन्य भारतीय भाषाओं में रुकावट के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

रुकावट - ਰੁਕਾਵਟ

रोक - ਰੋਕ

गुजराती अर्थ :

रुकावट - રુકાવટ

उर्दू अर्थ :

रुकावट - رکاوٹ

ख़लल - خلل

कोंकणी अर्थ :

आडखळ

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा