rukanaa meaning in hindi

रुकना

  • स्रोत - हिंदी

रुकना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • मार्ग आदि न मिलने के कारण ठहर जाना , आगे न बढ़ सकना , अवरुद्ध होना , अटकना , जैसे,—(क) यहाँ पानी रुकता है , (ख) रास्ता न मिलने की वजह से सब लोग रुके हैं
  • अपनी इच्छा से ठहर जाना , आगे न बढ़ना , जैसे,—(क) हम रास्ते में एक जगह रुकना चाहते हैं , (ख) यह गाड़ी हर स्टेशन पर रुकती है , संयों क्रि॰—जाना , —पड़ना
  • किसी कार्य में आगे न चलना , किसी काम में सोच विचार या आगा पीछा करना , जैसे,—मैं कुछ निश्चय नहीं कर सकता, इसी से रुका हूँ; नहीं तो कब का दावा कर चुका होता
  • किसी कार्य का बीच में ही बंद हो जाना , काम आगे न होना , जैसे,—(क) रुपए के बिना सब काम रुका है , (ख) इस साल विवाह की सब तेयारी हो चुकी थी; पर लड़की मर जाने से विवाह रुक गया
  • किसी चलते क्रम का बंद होना , सिलसिला आगे न चलना , जैसे— बाढ़ रुकना , सयो॰ क्रि॰—जाना
  • वीर्यपात न होने देना , स्खलित न होना (बाजारु)

रुकना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अन्य भारतीय भाषाओं में रुकना के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

रुकना - رکنا

पंजाबी अर्थ :

रुकणा - ਰੁਕਣਾ

गुजराती अर्थ :

रोकावुं - રોકાવું

कोंकणी अर्थ :

थांबप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा