rouge meaning in Hindi

rouge

  • /ruːʒ /

rouge के हिंदी अर्थ

  • एक प्रकार की बुकनी जिसे मलकर सोना, चाँदी आदि धातुओं की चीज़ों पर ज़िला किया जाता है
  • एक प्रकार का सौंदर्य प्रसाधन जिसे गालों और ओठों पर सुर्ख़ी लाने के लिए उपयोग में लाया जाता है, शृंगार का एक प्रसाधन
  • एक वात रोग जो मनुष्य के पैरों में होता है
  • घुट्टी विशेष
  • बुकनी, चूर्ण
  • कलई विशेष
  • गालो और ओठों पर सुर्ख़ी लाने के लिए लगाया जाने वाला एक तरह का पाउडर
  • रोग ग्रस्त

संज्ञा

  • कुंकुमी
  • रूज़, सुर्खी
  • (फ़ुटबॉल) भिड़ंत, छीना-झपटी

सकर्मक क्रिया

  • सुर्खी लगाना, रूज़ लगाना
  • रंगना
  • (लज्जा से ) मुँह लाल हो जाना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा