ruuj meaning in hindi
रूज के हिंदी अर्थ
अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक प्रकार की वुकनी जिसे मलकर सोना, चादी आदि धातुओँ की चीजों पर जिला किया जाता है
विशेष
. यह तूतिए या होराकसीस से बनाया जाता है । पहले तूतिए या कसीस को आग पर तपाते है; और जब वह जल जाता है, तब उसे बारीक पीस डालते है । कभी कभी तूतिए को पानी में गलाकर और निथार तथा धोकर फूँकने से भी रूज बनता है । यह जौहरियों के काम आता है । रूज में खड़िया भी मिलाई जाती है । खड़िया और पारा मिलाकर रूज से बरतन पर जिला या कलई की जाती है । - एक पाउडर या चूर्ण जिससे कपोलों पर लालिमा लाई जाती है , शृंगार का एक प्रसाधन
रूज के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएरूज के अंगिका अर्थ
विशेषण
- रोग ग्रस्त
रूज के कन्नौजी अर्थ
अंग्रेज़ी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- गालो और ओठों पर सुर्खी लाने के लिए लगाया जाने वाला एक तरह का पाउडर
रूज के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- घुट्टी विशेष ; बुकनी, चूर्ण ; कलई विशेष
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा