ruusaa meaning in hindi
- देखिए - अड़सा
रूसा के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; विशेषण
-
रूठा हुआ, रुष्ट
उदाहरण
. श्याम अचानक आए री। पाछे ते लोचन दोउ मूँदे मो को हृदय लगाए री। लहनो ताको जाके आवं मैं बड़- भागिनि पाए री। यह उपकार तुम्हारो सजनी रूसे कान्ह मिलाए री।
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक सुगंधित घास का नाम, भूतृण, रोहिष, एक प्रकार की घास जिसमें से तेल निकाला जाता है
विशेष
. यह घास नेपाल, शिमला, अलमोड़ा, कश्मीर, पंजाब, मध्य प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों, बंबई और मद्रास के पर्वतों में होती है। इस घास से गुलाब की सी सुगंध आती है और इसका तेल निकाला जाता है। इसकी प्रधान दो जातियाँ होती हैं। एक का फूल सफे़द और दूसरी का फूल नीले रंग का होता है। जब यह घास नरम रहती है, तब इसकी पत्तियों का रंग नीलापन लिए होता है, पर पकने पर उनका रंग लाल हो जाता है । जब इसकी पत्तिया नरम होती हैं, तब इसे 'मोतिया' कहते हैं; और जब पककर लाल हो जाती हैं, तब उन्हें 'सौंफिया' कहते हैं । सावन-भादो में यह फूलने लगती है और कार्तिक अगहन तक फूलती है। इसी समय इसकी पत्तियाँ तेल निकालने के योग्य हो जाती हैं। जब घास फूलने लगती है, तब काट ली जाती है और इसकी छोटी-छोटी पूलियाँ बाँध ली जाती हैं। तेल निकालते समय देग में पानी भरकर ढाई तीन सौ पूलियाँ उसमें छोड़ दी जाती हैं। फिर देग पर सरपोश लगा देते हैं, जिसमें दो नलियाँ, जो तीन चार अंगुल मोटी और चार हाथ लंबी होती हैं, लगी रहती हैं। यह देग आग पर रख दिया जाता है और नलियों का सिरा ताँबे के दो घड़ों के मुँह से लगा दिया जाता है, जो पानी में डूबे रहते हैं। इस प्रकार घास का आसव खींचा जाता है। जब आसव निकल आता है, तब उसे एक चौड़े मुँह के बरतन में उडे़ल लेते हैं। इस बरतन में रूसे का अर्क थोड़ी देर तक रहता है और तेल छोटे चम्मच से धीरे-धीरे ऊपर से काछ लिया जाता है। यह तेल गुलाब के अतर में मिलाया जाता है और इसमें ताड़पीन या मिट्टी का तेल मिलाकर सुगंधित द्रव्य तैयार किया जाता है। मध्यप्रदेश के जंगलों से रूसा का तेल बहुत अधिक मात्रा में बाहर जाता है। यूरोप और अमेरिका में इस तेल का बहुत व्यवहार तथा व्यापार होता है।उदाहरण
. रूसा में से गुलाब की सी गंध आती है। -
एक प्रकार का पौधा और उसका फल, अडूसा, अरूसा
विशेष
. वैद्यक में इस पौधे के पत्तों और फलों के रस को खाँसी और दमे के रोगियों के लिए बहुत उपयोगी बतलाया गया है।
रूसा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएरूसा के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएरूसा के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बढई का वह समान जिससे लकड़ी को चिकना किया जाता है
रूसा के अवधी अर्थ
- अरूसा
रूसा के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कफ, सर्दी
रूसा के मगही अर्थ
देशज ; संज्ञा
- सतह को बराबर या चिकना करने का राजमिस्त्री का हैंडिल लगा लकड़ी का औज़ार
- (रूठना) रुठने की क्रिया या भाव
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा