सा

सा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सा के हिंदी अर्थ

विशेषण, अव्यय

  • समान, तुल्य, सदृश, बराबर, जैसे,—उनका रंग तुम्ही सा है
  • एक प्रकार का मानसूचक शब्द, जैसे,—बहुत सा, थोड़ा सा, जरा सा
  • तुल्य; बराबर; सादृश्य
  • एक परिणामसूचक शब्द, जैसे- थोड़ा-सा, ज़रा-सा आदि
  • एक संबंध-सूचक अव्यय जिसका प्रयोग कहीं क्रिया विशेषण की तरह और कहीं विशेषण की तरह नीचे लिखे आशय या भाव सूचित करने के लिए होता है-१. तुल्य, बराबर, सदृश या समान, जैसे-कमल सी आँखें, फूल सा शरीर
  • किसी की तरह या प्रकार का, बहुत कुछ मिलता-जुलता, जैसे-धूर्तों के से काम, बच्चों की सी बातें

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गौरी, पार्वती
  • लक्ष्मी

संज्ञा, पुल्लिंग

  • संगीत के सात स्वरों में प्रथम स्वर, षड्ज का संक्षिप्त रुप

सा के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective, Inexhaustible

  • like, similar to, resembling, following

सा के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सारने वाला, ले जाने वाला; बेगारी

Noun, Masculine

  • one who carries; a forced or unpaid labour.

सा के ब्रज अर्थ

  • सादृश्य सूचक ; अल्पार्थ बोधक , थोड़ा सा

सा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • षड्ज, सङ्गीतक सात स्वरमे पहिल

Noun

  • the first note of gamut.

सा के मालवी अर्थ

अव्यय

  • समान।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा