साबित

साबित के अर्थ :

साबित के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • जिसका सबूत दिया गया हो, प्रामाणिक ; पूरा, ठीक

    उदाहरण
    . रोम रोम प्रति लोचन चाटति ह साबित हैं तासों।

साबित के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • entire, complete, unbroken
  • unwavering, steady
  • proved

साबित के हिंदी अर्थ

अरबी ; विशेषण

  • तर्क या प्रमाण से ठीक माना हुआ, जिसका सबूत दिया गया हो, प्रमाणित, सिद्ध
  • मजबूत, दृढ़
  • ठहरा हुआ, स्थिर
  • सबूत, समग्र, सब, साबूत, पूरा
  • दुरुस्त, ठीक

    उदाहरण
    . द्वै लोचन साबित नहि तेऊ ।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह नक्षत्र या तारा जो चलता न हो, एक ही स्थान पर सदा ठहरा रहता हो

साबित के अवधी अर्थ

विशेषण

  • सिद्ध

साबित के कुमाउँनी अर्थ

विशेषण

  • समूचा, साबुत, पूर्ण, प्रमाणित, सिद्ध किया गया

साबित के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • प्रमाणित

Adjective

  • certified, proved.

साबित के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • प्रमाणित

साबित के मगही अर्थ

फ़ारसी ; विशेषण

  • प्रमाणित,जो सिद्ध हो चुका हो
  • पूरा, जो खंडित या टूटा न हो; दुरूस्त

साबित के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • प्रमाणसँ सिद्ध
  • दे. साबुत

Adjective

  • proved.

साबित के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा