साबुन

साबुन के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

साबुन के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • तेलमे क्षार मिलाए जमाओल पिण्ड जाहिसँ कपड़ा धोअल जाइत अछि

Noun

  • soap.

साबुन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a soap

साबुन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रासायनिक क्रिया से प्रस्तुत एक प्रसिद्ध पदार्थ जिससे शरीर और वस्त्रादि साफ किए जाते हैं

    विशेष
    . यह सज्जी, चूने, सोड़ा तेल और चर्बी आदि के संयोग से बनाया जाता है । देशी साबुन में चर्बी नहीं डाली जाती, पर विलायती साबुन में प्राय; चर्बी का मेल रहता है । शरीर में लगाने के विलायती साबुनों मे अनेक प्रकार की सुगंधियाँ भी रहती हैं ।

    उदाहरण
    . वह प्रतिदिन साबुन से नहाता है ।

साबुन के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • साबुन

अन्य भारतीय भाषाओं में साबुन के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

साबण - ਸਾਬਣ

गुजराती अर्थ :

साबु - સાબુ

उर्दू अर्थ :

साबुन - صابن

कोंकणी अर्थ :

साबांव

शाबू

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा