saadhaara.n dharm meaning in hindi

साधारण धर्म

साधारण धर्म के अर्थ :

साधारण धर्म के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ऐसा कर्तव्य, कर्म या कार्य जो साधारणतः और समान रूप से सब के लिए बना हो
  • ऐसा कर्तव्य, कर्म या धर्म जिसका विधान किसी वर्ग के सब लोगों के लिए हुआ हो

साधारण धर्म के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • common characteristic
  • universal duty
  • hence साधारणता (nf)

साधारण धर्म के ब्रज अर्थ

साधारणधर्म

पुल्लिंग

  • वे धर्म जिनके पालन के अधिकारी सब लोग हैं, साधारण धर्म ये हैं-अहिंसा, सत्य, अस्तेय, शौच, इंद्रियनिग्रह, इंद्रियनिग्रह, दम, क्षमा, आर्जव, दान

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा