साढ़ेसाती

साढ़ेसाती के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

साढ़ेसाती के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • शनि ग्रह की साढ़े सात वर्ष, साढ़े सात दिन आदि की दशा, एक विशेष समय तक रहने वाली शनि ग्रह की अशुभ दशा या प्रभाव

    विशेष
    . फलित ज्योतिष के अनुसार शनि ग्रह की साढेसाती का फल बहुत बुरा होता है। ऐसी धारणा है कि शनि जब किसी राशि से बारहवें, प्रथम तथा दूसरे घर में भ्रमण करता है तब उस राशि पर शनि की साढ़ेसाती कही जाती है। यह दशा अशुभ तथा संकटदायक होती है

    उदाहरण
    . साढ़े साती प्रायः साढ़े सात वर्ष, साढ़े सात माह या साढ़े सात दिन तक रहती है।

साढ़ेसाती से संबंधित मुहावरे

साढ़ेसाती के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • (seven and a half year's) Saturnian position foreboding evil

साढ़ेसाती के कन्नौजी अर्थ

साढ़े साती

  • शनिग्रह की एक अनिष्टकर स्थिति

साढ़ेसाती के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • शनि ग्रह की साढ़े सात वर्षों की एक अनिष्टकारक स्थिति

Noun, Feminine

  • an inauspicious combination of Saturn with other planets for a period of seven and half years

साढ़ेसाती के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा