saadhu meaning in english
साधु के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a saint, saintly person
- hermit
- a religious mendicant
साधु के हिंदी अर्थ
साधो, साधू
संस्कृत, हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- ' साधु ' का सम्बोधन कारक का रूप
- धार्मिक पुरुष, साधु, संत महात्मा
- उत्तम आचरण तथा उत्तम प्रकृति वाला पुरुष
- उत्तम कुल में उत्पन्न व्यक्ति; कुलीन व्यक्ति; आर्य
- महात्मा और संत पुरुष, विरक्त और संसार त्यागी व्यक्ति, सरल, अच्छा आदमी
- वह जिसका जन्म उत्तम कुल में हुआ हो , कुलीन , आर्य
- सज्जन, भला आदमी
- वह धार्मीक, परोपकारी और सदगुणी पुरुष जो सत्योपदेश द्वारा दूसरों का उपकार करे , धार्मिक पुरुष , परमार्थी , महात्मा , संत
- सदाचारी
- सीधा आदमी, भोला भाला
-
दे॰ 'साधु'
उदाहरण
. साधू सनमुख नाम से, रन में फिरै न पूठ । - वह जो शांत, सुशील, सदाचारी, वीतराग और परोपकारी हो , भला आदमी , सज्जन
- संत; महात्मा
- वह जिसकी साधना पूरी हो गई हो
- सज्जन व भला पुरुष
- साधु धर्म का पालन करनेवाला , जैन साधु
-
सांसारिकता से अलग रहकर धार्मिक जीवन बिताने वाला पुरुष
उदाहरण
. साधु का जीवन परोपकार में ही व्यतीत होता है । - दौना नामक पौधा , दमनक
- वरुण वृक्ष
- जिन ९
- मुनि
- वह जो सूद या व्याज से अपनी जीविका चलाता हो
- साध , इच्छा
-
गर्भ के सातवेँ महीने में होनेवाला एक संस्कार
उदाहरण
. ए मैं अपुबिस अपुबिस साध पुजाऊँ । लज्जा राखूँ नँनद को ।
विशेषण
- अच्छा, उत्तम, भला
- अच्छा, भला
- जिसमें कोई आपत्तिजनक बात या दोष न हो, फलतः ग्राह्य और प्रशंसनीय
- सच्चा
- प्रशंसनीय
- निपूण, होशियार
- योग्य, उपयुक्त
- उचित, मुनासिब
- शुद्ध, सही, शास्त्रीय
- दयालु, कृपालु
- रुचिकर, अनुकूल,
- योग्य, खानदानी
साधु के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएसाधु के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएसाधु के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएसाधु से संबंधित मुहावरे
साधु के अवधी अर्थ
साधू
संज्ञा
- साधु
साधु के कन्नौजी अर्थ
साधू
संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग
- प्राचीन काल में नियम था कि जो व्यक्ति सिर से पैर तक सफेद वस्त्र धारण किये हो, तो उसे साधु कहा जाता था 2. सच्चा नेक आदमी, सदाचारी 3. विरक्त, त्यागी
- धर्म परायण, दयालु, शिष्ट. 2. कुलीन
साधु के कुमाउँनी अर्थ
विशेषण
- अच्छा, भला, गुणी, योग्य
साधु के गढ़वाली अर्थ
विशेषण
- योगी-जोगी, अच्छे गुणों वाला, ज्ञानी, वैरागी
विशेषण, पुल्लिंग
- श्रेष्ठ कुल का (व्यक्ति), कुलीन (व्यक्ति); सज्जन व्यक्ति; संत-महात्मा; धार्मिक व परोपकारी पुरुष; सांसारिक बन्धनों से मुक्त, वैरागी
Adjective
- righteous, virtuous,pious, holy.
Adjective, Masculine
- a holy man, well born or of gentle blood; gentleman; a pious or religions person; an ascetic; one free from worldly attachments, righteous, virtuous.
साधु के बुंदेली अर्थ
साधू
संज्ञा, पुल्लिंग
- संसार में विरक्त ईश्वर आराधना करने वाला व्यक्ति
साधु के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
सज्जन , परोपकारी पुरुष , वैष्णव जन
उदाहरण
. एक अधार साधु संगति को।
साधु के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
महात्मा, सज्जन, धर्मात्मा;
उदाहरण
. कालीमाई के मंदिर में साधु बाबा रहत बानी।
Noun, Masculine
- sadhu, mahatma, gentle person, religious person.
साधु के मगही अर्थ
साधो, साधू
अरबी ; संज्ञा
- दे. 'साध'
साधु के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- सन्त, फकीर
Noun
- saint.
साधु के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- साधु, संन्यासी, वैरागी।
अन्य भारतीय भाषाओं में साधु के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
साधू - ਸਾਧੂ
संत - ਸੰਤ
वधीआ - ਵਧੀਆ
साऊ सज्जन - ਸਾਊ ਸੱਜਨ
गुजराती अर्थ :
साधू - સાધૂ
साधु - સાધુ
सारुं - સારું
उत्तम - ઉત્તમ
सदाचारी - સદાચારી
उर्दू अर्थ :
पारसा - پارسا
नेक - نیک
शरीफ़ - شریف
कोंकणी अर्थ :
संत
उत्तम
सज्जन
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा