साफ़ा

साफ़ा के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

साफ़ा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a turban

साफ़ा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सिर पर बाँधने की पगड़ी , मुरेठा , मुड़ासा
  • शिकारी जानवरों को शिकार के लिये या कबूतरों को दूर तक उड़ने के लिये तैयार करने के उद्देश्य से उपवास कराना
  • नित्य के पहनने या ओढ़ने के वस्त्रों आदि को साबुन लगाकर साफ करना , कपड़े धोना , (बोल॰) , क्रि॰ प्र॰—देना , —लगाना

साफ़ा से संबंधित मुहावरे

साफ़ा के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • सिर पर बाँधने का साफा

साफ़ा के कन्नौजी अर्थ

साफा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक तरह की पगड़ी जो कुछ अधिक ऊँची होती है

साफ़ा के कुमाउँनी अर्थ

साफा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • फेटा, पगड़ी, समूचा पाग; साउने+फाग का सरलीकरण (ने० वृ० को०)

साफ़ा के गढ़वाली अर्थ

साफा, साफु

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रूमाल; सिर ढकने या गले पर लपेटने अथवा हाथ-पाँव पोंछने का कपड़ा; झाडन; पगड़ी

Noun, Masculine

  • handkerchief; a sort of small towel; head wear such as turban.

साफ़ा के बघेली अर्थ

साफा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सिर का पगड़ा, बड़ा बँधा गमछा

साफ़ा के बज्जिका अर्थ

साफा

संज्ञा

  • मुरेठा

साफ़ा के बुंदेली अर्थ

साफा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सिर में लपेटने का कपड़ा, बड़ी पगड़ी

साफ़ा के मगही अर्थ

साफा

संज्ञा

  • पगड़ी, मुरेठा; सफा; पन्ना; पेज

साफ़ा के मैथिली अर्थ

साफा

  • एक प्रकारक मुरेठा
  • a style of turban.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा