saafii meaning in hindi
साफ़ी के हिंदी अर्थ
संज्ञा
- वह कपड़ा जिसमें कोई चीज़ छानी जाए
साफ़ी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun
- a filtering cloth
साफ़ी के अवधी अर्थ
स्त्रीलिंग
- छोटा रूमाल जिसे साधू लोग चिलम में नीचे लगाकर गाँजा आदि पीते हैं। साफ?
साफ़ी के बघेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- छोटी सी तौलिया, रुमाल
साफ़ी के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- अंगोछी, तौलिया
साफ़ी के मगही अर्थ
संज्ञा
- रस आदि द्रव को छानने का कपड़ा, छनना; हाथ मँट साफ करने का छोटा गमछा, रूमाल; गांजा आदि की चिलम के पेंदे में लपेटने का कपड़ा; खून साफ करने की एक कड़वी दवा
साफ़ी के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- गमछा
- धोबिक उपनाम
- एक प्रकारक रन्दा
Noun
- towel.
- a surmame of washermen.
- a type of carpenter's plane.
साफ़ी के मालवी अर्थ
साफी
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- चिलम के नीचे लगाने का छोटा कपड़ा, हाथ का छोटा रुमाल।
साफ़ी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा