सागपात

सागपात के अर्थ :

सागपात के अवधी अर्थ

  • पत्तों का भोजन जिसमें मसाला आदि न पड़ा हो

सागपात के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun

  • vegetables and herbs

सागपात के हिंदी अर्थ

संज्ञा

  • कुछ विशेष प्रकार के पौधों की तरकारी की तरह खाने योग्य पत्तियाँ आदि

सागपात के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • व्यापक अर्थ में तरकारी, (सं०-शाक+पत्ती); पौधों की खाने योग्य केवल हरी पत्तियाँ ही नहीं वरन सागपात में सभी सब्जियाँ समाहित हो जाती हैं, जैसे-लौकी, कद्, सेम, कन्दमूल, आलू, रतालु, हरी पत्तियां, फूलगोभी आदि

सागपात के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हरी सब्जी, शाकदार वनस्पति

Noun, Masculine

  • vegetables and herbs.

सागपात के मगही अर्थ

  • रूखा सूखा भोजन

सागपात के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • कोनहुना पेट भरबाक अधम कोटिक भोजन

Noun

  • insignificant food: greens.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा