साहब

साहब के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी
  • अथवा - साहिब

साहब के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मालिक, स्वामी. 2. हाकिम. 3. ईश्वर 4. आदरणीय

साहब के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the Master, Lord
  • a whiteman, European
  • boss
  • gentleman, white collared person
  • a title of courtesy
  • (vocative) word of respect

साहब के हिंदी अर्थ

साहिब, साहेब

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मित्र , दोस्त , साथी
  • मालिक , स्वामी, आक़ा, मालिक, मख़दूम अफ़्सर

    उदाहरण
    . साहिब सीतानाथ से सेवक तुलसी दास।

  • परमेश्वर , ईश्वर
  • एक सम्मानसूचक शब्द जिसका व्यवहार नाम के साथ होता है , महाशय , जैसे, — मुं॰ कालिका प्रसाद साहब
  • गोरी जाति का कोई व्यक्ति , फिरंगी
  • अफसर , हाकिम , सरदार
  • अंग्रेजोंकी तरह ठाट बाट से रहनेवाला व्यक्ति
  • शिष्ट समाज में पेशे आदि के साथ लगाया जाने वाला आदरसूचक शब्द, जैसे- डॉक्टर , वकील , मास्टर आदि
  • एक सम्मान सूचक शब्द

    उदाहरण
    . चपरासी को कलेक्टर साहब ने अपने कक्ष में बुलाया ।


विशेषण

  • वाला

    उदाहरण
    . इस अर्थ में इस शब्द का व्यवहार यौकिक शब्दों में होता है, जैसे, — साहबइकबाल, साहबतदवीर, साहबतिमाग

साहब के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

साहब के अवधी अर्थ

साहेब

संज्ञा

  • अंग्रेज

साहब के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • देखिए : 'सैप'

साहब के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सम्पन्नता सूट-बूट में रहने वाला व्यक्ति

साहब के ब्रज अर्थ

साहिब

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रभु , स्वामी , परमेश्वर , बनाय

    उदाहरण
    . पोषन भरन बिसंमर साहब जो कलप सो कांची।

साहब के मगही अर्थ

साहेब

संज्ञा

  • भाव, साहेबगिरी, साहेबी पदाधिकारी, सम्मान सूचक शब्द, महोदय; गोरा जाति का आदमी, मालिक, स्वामी; परमात्मा

साहब के मैथिली अर्थ

साहेब

सकर्मक क्रिया

  • ससारिके कात करब, हटाएब, टारब

संज्ञा

  • प्रभु, मालिक; ईश्वर
  • सम्मानसूचक पदबी जे उपनामक आगाँ लगाओल जाइत अछि
  • इउरोपीय भद्रपुरुष
  • आदरसूचक सम्बोधन-पद

Transitive verb

  • push on, move aside, dispense with, dispose of.

Noun

  • master, lord, god
  • An honorific adjective placed after Surmame.

    उदाहरण
    . राजासाहेब, बनर्जीसाहेब।

  • European gentleman.
  • An honorific term of address.

साहब के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • साहबा, अधिकारी, बड़ा व्यक्ति, महाजन के लिये सम्मान सूचक शब्द, परमात्मा, प्रभु, स्वामी, परमेश्वर।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा