• स्रोत - संस्कृत

साहस के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह मानसिक गुण या शक्ति जिसके द्वारा मनुष्य यर्थष्ट बल के अभाव में भी कोई भारी काम कर बैठता है या दृढ़तापूर्वक विपत्तियों या कठिनाइयों आदि का सामना करता है , हिम्मत , हियाव , जैसे, — वह साहस करके डाकुओ पर टूट पड़ा , क्रि॰ प्र॰— करना , — दिखलाना , — होना
  • जबरदस्ती दूसरे का धन लेना , लूटना
  • कोई बुरा काम , दुष्ट कर्म
  • द्वेष
  • अत्याचार
  • क्रूरता , बेरहमी
  • परस्त्री गमन
  • बलात्कार ९
  • दंड़ , सजा त
  • जुर्माना
  • अविमृश्यकारिता , अविवेकिता , औद्धत्य , उतावलापन
  • वह अग्नि जिसपर यज्ञ के लिये चरु पकाया जाता है

साहस के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बलपूर्वक कार्य करने की क्रिया, अत्याचार क्रूरता

साहस के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हिम्मत, प्रचंडता, बल, दिलेरी; लूट-खसोट, जघन्य (मनु०-7/48)

साहस के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • उत्साह , उद्योग , शक्ति , हिम्मत , वीरता कार्य तत्परता

    उदाहरण
    . देखि साहस सकुच मानत राखि सकत न इस ।

साहस के मैथिली अर्थ

साहसी

संज्ञा

  • हिम्मति, जीबट
  • ढिठाइ
  • खतरनाक/आपराधिक काज

Noun

  • courage.
  • boldness.
  • criminal/dangerous work.

साहस के मालवी अर्थ

विशेषण

  • हिम्मत।

सूचनार्थ : औपचारिक आरंभ से पूर्व यह हिन्दवी डिक्शनरी का बीटा वर्ज़न है। इस पर अंतिम रूप से काम जारी है। इसमें किसी भी विसंगति के संदर्भ में हमें dictionary@hindwi.org पर सूचित कीजिए या सुझाव दीजिए।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा