साहुल

साहुल के अर्थ :

साहुल के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • राजगीरों का एक आला, जिससे दीवार सीधाई जाँची जाती है

साहुल के हिंदी अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • दीवार की सीध नापने का एक प्रकार का यंत्र जिसका व्यवहार राज और मिस्त्री लोग मकान बनाने के समय करते हैं

    विशेष
    . यह पत्थर की गोली के आकार का होता है और इसमें एक लंबी डोरी लगी रहती है । इसी डोरी के सहारे से इसे लटकाकर दीवार की टेढ़ाई या सिधाई नापते हैं ।

साहुल के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दीवाल की शुद्धता नापने जानने का उपकरण

साहुल के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दीवाल की ऊँचाई की सीध बाँधने वाला उपकरण

साहुल के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दीवार जोड़ते समय दीवार सीधी है या नहीं, यह जानने के लिए रस्सी में लगा तिकोना लोहा या पीतल का पिंड;

Noun, Masculine

  • plumb.

साहुल के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • राजमिस्त्री का एक औजार जिसमें सूत के साथ पीतल आदि का भारी दोलन लटकता है तथा ऊपर में एक चौकोर पट्टी लगी रहती है, सूत मिलाने या निर्माण कार्य की सतह जाँचने के लिए इसका प्रयोग होता है

साहुल के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • वास्तुकारक लम्ब-सूत्र जाहिसँ राजमिस्तिरी देबालक उपरी दिशाक शुद्धता जँचैत अछि

Noun

  • plumb-line.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा