साजन

साजन के अर्थ :

साजन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • lover
  • husband

साजन के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • पति, भर्ता, स्वामी
  • प्रेमी, वल्लभ
  • ईश्वर
  • सज्जन, भला आदमी

साजन के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • स्वामी, पति, प्रेमी

साजन के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • प्रिय, प्रेमी; पति; प्राय: गीतों में

साजन के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रिय, प्रेमी. 2. पति

साजन के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • समधी, पति

साजन के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • सज्जन , प्रेमी

    उदाहरण
    . सूरदास गोपी क्यों जीब बिछुरे हरि जी साजन ।

साजन के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • पति, प्रेमी; स्वामी, मालिक; भला आदमी

साजन के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • (सम्बोधनमे) पति, प्रियतम
  • भट्ठीमे मद्यकें पातर करबाक घोर

Noun

  • (in address) husband, lover.
  • a liquid for diluting wine.

साजन के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मालवी में प्रचलित साजन या पति सम्बन्धी लोकगीत, पति।

अन्य भारतीय भाषाओं में साजन के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

आशिक़ - عاشق

शौहर - شوہر

कोंकणी अर्थ :

घोव

मोगी

प्रेमी

पंजाबी अर्थ :

सज्जण - ਸੱਜਣ

प्रेमी - ਪ੍ਰੇਮੀ

गुजराती अर्थ :

साजन - સાજન

पति - પતિ

प्रेमी - પ્રેમી

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा