saakshaatkaar meaning in english
साक्षात्कार के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- an interview
साक्षात्कार के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- दो या कई व्यक्तियों के आपस में मिलने की क्रिया, भेंट, मुलाक़ात, मिलन, देखा-देखी
-
पदार्थों का इंद्रियों द्वारा होनेवाला ज्ञान, अनुभूति, ज्ञान
उदाहरण
. गौतम बुद्ध को बोधिवृक्ष के नीचे साक्षात्कार हुआ था। - आँखों के सामने उपस्थित होना, सामने आना
-
किसी व्यक्ति से कुछ जानकारी जानने के लिए की जाने वाली पूछ-ताछ, विशेषकर किसी प्रतिभागी से
उदाहरण
. एक नई नौकरी के लिए मैं साक्षात्कार देने जा रहा हूँ । - रेडियो, दूरदर्शन पर या पत्रों आदि में प्रकाशित करने के किसी विशिष्ट व्यक्ति से कराई जानेवाली भेंट तथा वार्ता
साक्षात्कार के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएसाक्षात्कार के ब्रज अर्थ
साक्षातकार
पुल्लिंग
- भेंट, मुलाक़ात, आमना-सामना
साक्षात्कार के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- प्रत्यक्ष भेंट, परस्पर सम्मुख होएबा
- प्रत्यक्ष दर्शन
Noun
- being face-to-face, interview.
- seeing in tangible form, realization (of god).
साक्षात्कार के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा