सालन

सालन के अर्थ :

सालन के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • बकरे का मांस

सालन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • meat or fish or vegetable curry

सालन के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • मांस, मछली या साग सब्जी की मसालेदार तरकारी, पकी हुई मसालेदार तर या गीली सब्ज़ी
  • सर्जरस, धूना, राल
  • गोंद

सालन के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सालन के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मांस मछली या शाक भाजी की मशालेदार सब्जी

सालन के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • भात या रोटी के साथ खाने के लिए तरकारी

सालन के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शोरबादार तरकारी

सालन के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • व्यंजन व पकवान का मसाला, साल का वृक्ष

सालन के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • खाने को बनी मांस, मछली, बकरा आदि का मांस

सालन के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • मासुक तीमन

Noun

  • meat.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा