सालोक्य

सालोक्य के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सालोक्य के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पाँच प्रकार की मुक्ति में से एक जिसमें मुक्त जीव भगवान् के साथ एक लोक में वास करता है, सलोकता
  • किसी के साथ समान लोक में निवास करना

सालोक्य के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a grade of मुक्ति (beatitude) which enables the soul to dwell in the company of God in the same लोक

सालोक्य के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • मोक्ष , जिसमें मुमुक्षु अपने आराध्य देव के लोक को प्राप्त करता है

    उदाहरण
    . सालोक्य सामीप्य ना सारोपिता भुज चारि ।

सालोक्य के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा