साम

साम के अर्थ :

साम के मैथिली अर्थ

देशज ; संज्ञा

  • एक अन्न
  • सामी, मूसर आदिमे लगाओल धारबाला लोह
  • वेदक एक संहिता
  • शान्ति, शान्तिपूर्ण सम्बन्धक नीति

Native ; Noun

  • barnyard millet; Panicum frumentaceum.
  • ring-cutter fitted in husking pestle.
  • a compendium of Vedic prayer songs.
  • calmness, policy of peace.

साम के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • one of the four Vedas
  • tranquillizing, calming
  • gentle words intended to win over an adversary
  • conciliation

साम के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वे वेद मंत्र जो प्राचीन काल में यज्ञ आदि के समय गाए जाते थे, छंदोबद्ध स्तुतिपरक मंत्र या सूक्त
  • चारों वेदों में तीसरा वेद, विशेष— दे॰ 'सामवेद'
  • मीठी बातें करना, मधुर भाषण
  • राजनीति के चार अंगों या उपायों में से एक, अपने वैरी या विरोधी को मीठी बातें करके प्रसन्न करना और अपनी ओर मिला लेना, (शेष तीन अंग चया उपाय दाम दंड और भेद हैं
  • संतुष्ट करना, शांत करना
  • मृदुता, कोमलता
  • ध्वनि, स्वर, आवाज
  • प्राचीन भारतीय राजनीति में चार प्रकार के उपायों में से पहला उपाय

    उदाहरण
    . साम में विरोधी या वैरी से मीठी-मीठी बातें करके अपनी ओर मिलाने अथवा संतुष्ट करने का प्रयत्न किया जाता था ।

  • पुरातत्व के अनुसार प्राचीन साम नामक भू-भाग के निवासी

    उदाहरण
    . साम के अन्तर्गत अरब, इब्रानी एसीरिया (या असुरिया) और फिनीशिया तथा बैबिलोन के लोग आते हैं ।

  • पुरातत्व के क्षेत्र में दक्षिणी-पश्चिमी एशिया और उत्तर पूर्वी अफ्रीका का वह सामुहिक क्षेत्र जिसमें अरब, एसीरिया (या असुरिया), फिनीशिया, बैबिलोन आदि प्रदेश आते हैं

    उदाहरण
    . साम के प्राचीन निवासी एक विशिष्ट जाति के थे ।

  • भारतीय आर्यों के एक प्रकार के वेदमंत्र

    उदाहरण
    . प्राचीन काल में साम यज्ञ आदि के समय गाए जाते थे ।

  • किसी सतह से हवा में मार करनेवाला प्रक्षेपास्त्र
  • सामवेद
  • सामवेद का हर मंत्र
  • विरोधी या विपक्षी को मीठी तथा संतुष्ट करने वाली बातों द्वारा अपने पक्ष में करने की नीति
  • प्राचीन भारतीय राजनीति में, चार प्रकार के उपायों में से पहला उपाय, जिसमें विरोधी या वैरी से मीठी-मीठी बातें करके अपनी ओर मिलाने अथवा संतुष्ट करने का प्रयत्न किया जाता था, विशेष-शेष तीन उपाय, दाम, दंड और भेद कहलाते हैं, स्त्री० १. मीठी-मीठी बातें करना, मधुर भाषण; दोस्ती, मित्रता
  • भारतीय आर्यों के वे वेदमंत्र, जो प्राचीन काल में यज्ञ आदि के समय गाये जाते थे (दे० ' सामवेद ')

संस्कृत ; विशेषण

  • 'स्याम'

    उदाहरण
    . धूम साम धौरे घन छाए ।

  • जो पचा न हो, जिसका अच्छी तरह पाक न हुआ हो

अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'शाम' (देश)

फ़ारसी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सायंकाल, दे॰ 'शाम'

    उदाहरण
    . घुर- बिनिया छोड़त नहिं कबहीं होइ भोर भा साम ।


देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'शामी' (लोहे का बंद), हथियार

    उदाहरण
    . सूरा के सिर साम है, साधों के सिर राम ।


फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'सामान'

    उदाहरण
    . बालमीकि अजामिल के कधु हुतो न साधन सामो ।

साम के कन्नौजी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • चार वेदों में से एक. 2. प्राचीन भारतीय राजनीति के चार उपायों में से पहला उपाय. (कह सुनकर, मीठी-मीठी बातें करके विरोधी को अपनी ओर मिलाने का प्रयास किया जाता है)

साम के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दे०-सामि

साम के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • शाम, सांय, सूर्यास्त का समय

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चार वेदों में से एक वेद 'सामवेद'; वेद के गेय या स्तुति मंत्र; तुष्टि करने का भाव, शान्त करने की स्थिति; शासन के चार उपायों 'साम, दाम, दण्ड व भेद' में से एक

Noun, Feminine

  • evening.

Noun, Masculine

  • one of the four Vedas, a Vedic book of prayers & psalms; one of the measures of perfect administration.

साम के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • गाड़ी के चक्र में लगा लोहा

साम के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लाठी आदि की रक्षा के लिए उसे सिरे पर लगाया जाने वाला धातु का छल्ला

साम के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • तीसरा वेद ; गायी जाने वाली ऋचा; मीठो बात , मधुर भाषण
  • संध्या का समय

पुल्लिंग

  • एशिया का एक देश , स्याम

साम के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • सामवेद; हवन, यज्ञ आदि के समय में गाये जाने वाले सामवेद के मंत्र; अपने विरोधी को वश में करने की चार युक्तियों (साम, दाम, दंड, भेद) में प्रथम जिसमें चिकनी-चुपड़ी बातें करके विरोधियों को अपने पक्ष में किया जाता है
  • संध्या, सांझ
  • श्री कृष्ण का एक नाम

साम के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • संध्या, शाम का समय,

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सामवेद।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा