सामान

सामान के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

सामान के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सामग्री, घरेलू उपयोग की वस्तुएँ

सामान के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी कार्य के लिये साधन स्वरूप आवश्यक वस्तुएँ , उपकरण , सामग्री
  • माल , असबाब
  • औजार
  • बंदोबस्त , इंतजाम

    उदाहरण
    . इसके नाम व निशान को भी मिटा देने का सामान कर रहे है ।

सामान से संबंधित मुहावरे

सामान के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • सामान

सामान के कन्नौजी अर्थ

  • असबाब, चीज-वस्तु

सामान के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चीज, वस्तु, सामग्री

Noun, Masculine

  • goods,commodities, things.

सामान के ब्रज अर्थ

  • खाद्य सामग्री , रसद

सामान के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • सामग्री, वस्तुजात

Noun

  • material, articles.

सामान के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वस्तुएँ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा