सामान्य

सामान्य के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • देखिए - समान

सामान्य के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • general
  • common
  • usual
  • normal
  • routine

सामान्य के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसमें कोई विशेषता न हो, साधारण, मामूली

    उदाहरण
    . यह कामचालाऊ सरकार अधिक दिन तक नहीं टिकने वाली है। . खिलाड़ियों के औसत प्रदर्शन से दर्शक अप्रसन्न थे। . यह सामान्य साड़ी है।

  • देखिए : 'समान'
  • जो किसी मानक, या मान्य स्तर या प्रकार आदि के अनुसार हो

    उदाहरण
    . दंगे के बाद अब धीरे-धीरे शहर की हालत सामान्य हो रही है ।

  • महत्वहीन, अदना, तुच्छ
  • पूरा, संपूर्ण
  • सभी जगह लागू होने वाला या सब जगह एक जैसे होने वाला

    उदाहरण
    . विज्ञान के नियम सामान्य होते हैं ।

  • औसत दरजे का
  • बिना विशेष आडंबर या बनावट का
  • प्रायः सभी व्यक्तियों, अवसरों, अवस्थाओं आदि में पाया जाने वाला या उनसे संबंध रखने वाला
  • सब या बहुतों से संबंध रखनेवाला

संज्ञा, पुल्लिंग

  • समानता; सादृश्य
  • समान होने का भाव , सादृश्य , समानता , बराबरी
  • वह एक बात या गुण जो किसी जाति या वर्ग की सब चीजों में समान रूप से पाया जाय , जातिसाधर्म्य , जैसे,—मनुष्यों में मनुष्यत्व या गौओं में गोत्व

    विशेष
    . वैशेषिक में जो छहु पदार्थ माने गए हैं, सामान्य उनमें से एक है । इसी को जाति भी कहते हैं ।

  • साहित्य में एक प्रकार का अलंकार , यह उस समय माना है, जब एक ही आकार की दो या अधिक ऐसी वस्तुओं का वर्णन होता है जिनमें देखने में कुछ भी अंतर नहीं जान पड़ता , जैसे,—(क) एक रूप तुम भ्राता दोऊ , (ख) नाहिं फरक श्रुतिकमल अरु हरिलोचन अभिसेष , (ग) जानी न जात मसाल औ बाल गोपाल गुलाल चलावत चूकैं
  • संपूर्णता , पूर्ण होने का भाव (को॰)
  • किस्म , प्रकार (को॰)
  • सार्वजनिक कार्य
  • अनुरूपता , तुल्यता (को॰)
  • वह धर्म जो मनुष्य, पशु पक्षी आदि सभी में सामान्य रूप से पाया जाय (को॰) ९
  • पहचान , लक्षण , चिह्न (को॰)
  • वह अवस्था जिसमें किसी एक ओर झुकाव न हो , मध्य स्थिति , तटस्थता (को॰)

सामान्य के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • अनेक व्यक्ति/वस्तुमे समान रूपसँ विद्यमान (गुण आदि)|
  • साधारण, प्रचलित स्तरक
  • सार्वजनिक, आम

Adjective

  • common
  • ordinary.
  • public.

अन्य भारतीय भाषाओं में सामान्य के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

मामूली - معمولی

आम - عام

पंजाबी अर्थ :

ममूली - ਮਮੂਲੀ

मामूली - ਮਾਮੂਲੀ

आम - ਆਮ

गुजराती अर्थ :

सामान्य - સામાન્ય

मामूली - મામૂલી

सार्वजनिक - સાર્વજનિક

कोंकणी अर्थ :

सामान्य

सार्वजनीक

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा