सामर्थ्य

सामर्थ्य के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सामर्थ्य के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine, Feminine

  • competence
  • capacity
  • power, strength

सामर्थ्य के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • समर्थ होने का भाव, किसी कार्य के संपादन करने की शक्ति, बल
  • शक्ति, ताकत
  • औचित्य, उपयुक्तता, योग्यता
  • शब्द की व्यंजना शक्ति, शब्द की वह शक्ति जिससे वह भाव प्रकट करता है
  • व्याकरण में शब्दों का परस्पर संबंध
  • एक लक्ष्य या समान उद्देश्य होने का भाव
  • अभिरुचि, लगाव ,
  • धन

सामर्थ्य के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सामर्थ्य के गढ़वाली अर्थ

  • क्षमता, शक्ति, बल; हिम्मत
  • capacity, ability, power, strength, courage.

सामर्थ्य के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • क्षमता, विभव, ओकाति; बल, शक्ति

Noun

  • capacity, competency; strength.

अन्य भारतीय भाषाओं में सामर्थ्य के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

मक़्दूर - مقدور

क़ुदरत - قدرت

पंजाबी अर्थ :

समरत्तथा - ਸਮਰੱਥਾ

गुजराती अर्थ :

सामर्थ्य - સામર્થ્ય

शक्ति - શક્તિ

कोंकणी अर्थ :

सामर्थ्य

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा