saamayik meaning in english
सामयिक के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- opportune, timely
- current
- topical, periodic(al)
- casual
सामयिक के हिंदी अर्थ
विशेषण
- समय से संबंधित
- वर्तमान समय का; समकालीन; समयानुसार
- समय संबंधी , समय का
- अवसर या समय के हिसाब से उचित, उपयुक्त और ठीक; अवसरानुकूल
- वर्तमान , समय से संबंध रखनेवाला
- मौसमी
- समय की दृष्टि से उपयुक्त , समय के अनुसार , समयोचित
- किसी एक निश्चित कालावधि का , नियंतकालिक (को॰)
- बहुचर्चित
- जो तय हुआ हो उसके अनुसार , समय के अनुकूल (को॰)
-
जो समय को देखते हुए उचित या उपयुक्त हो
उदाहरण
. सामयिक काम करके कठिनाई से बचा जा सकता है । - ठीक समय पर होनेवाला (को॰)
-
समय से संबंध रखनेवाला
उदाहरण
. प्रेमचंद की कहानियाँ सामयिक हैं । - अल्पकालिक , अस्थायी (को॰)
- जो वर्तमान काल से संबंधित हो या वर्तमान काल का
संज्ञा, पुल्लिंग
- समय या अवधि, नियत काल
सामयिक के मैथिली अर्थ
विशेषण
- समयक अनुकूल/अनुरूप
- नियत समयबाला
- मौसमी
Adjective
- timely, conforming to the time.
- periodical.
- seasonal.
अन्य भारतीय भाषाओं में सामयिक के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
समेसिर - ਸਮੇਸਿਰ
अजोका - ਅਜੋਕਾ
गुजराती अर्थ :
सामयिक - સામયિક
वर्तमान समयनुं - વર્તમાન સમયનું
उर्दू अर्थ :
बरवक़्त - بروقت
असरी - عصری
कोंकणी अर्थ :
सामयीक
वर्तमानकालीन
सामयिक के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा