saamb meaning in hindi
सांब के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
श्रीकृष्ण के एक पुत्र का नाम जो जांबवती के गर्भ से उत्पन्न हुए थे
विशेष
. बाल्यावस्था में इन्होंने बलदेव से अस्त्रविद्या सीखी थी । बहुत अधिक बलवान् होने के कारण ये दूसरे बलदेव माने जाते थे । भविष्यपुराण में लिखा गया है कि ये बहुत सुंदर थे और अपनी सुंदरता के अभिमान में किसी को कुछ न समझते थे । एक बार इन्होंने दुर्वासा मुनि का कृश शरीर देखकर उनका कुछ परिहास किया, जिससे दुर्वासा ने शाप दिया था कि तुम कोढ़ी हो जाओगे । इसके उपरांत एक अवसर पर रुक्मिणी, सत्वभामा और जांबवती को छोड़कर श्रीकृष्ण की और सब रानियाँ इनके रूपपर इतनी मुग्ध हो गई कि उनका रेत स्खलित हो गया था । इसपर श्रीकृष्णँ ने भी इन्हें शाप दिया था कि तुम कोढ़ी हो जाओ । इसी लिये ये कोढ़ी हो गए थे । अंत में इन्होंने नारद के परामर्श से सूर्य की मित्र नामक मूर्ति की उपासना आरंभ की जिससे अंत में इनका शरीर नीरोग हो गया । कहते हैं कि जिस स्थान पर इन्होंने 'मित्र' की उपासना की थी, उस स्थान का नाम 'मित्रवण' पड़ा । इन्होंने अपने इस नाम से सांबपुर नामक एक नगर भी, चंद्रभागा के तट पर बसाया था । महाभारत के युद्ध में ये जरासंध और शाल्व आदि से बहुत वीरतापूर्वक लड़े थे । - शिव का एक नाम, जो अंबा, पार्वती के सहित हैं
सांब के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- श्रीकृष्ण का पुत्र जो जांबवती के गर्भ से पैदा हुआ था, इसे अत्यंत रूपवान होने का बहुत गर्व था, इसका विवाह दुर्योधन की पुत्री लक्ष्मणा से हुआ था
सांब के मालवी अर्थ
साँब
संज्ञा, पुल्लिंग
- महादेव, भोलेनाथ शंकर, शिव, त्रिनेत्र।
सांब के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा