सामी

सामी के अर्थ :

सामी के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बेंट में लोहे की चूड़ी;

    उदाहरण
    . भूसर में लोहसाई से सामी ठोकवा ले आव।

Noun, Feminine

  • iron ring, plate around a handle.

सामी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Adjective

  • semitic

सामी के हिंदी अर्थ

देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • देखिए : 'शामी'
  • सामदेश की एक प्राचीन भाषा

    उदाहरण
    . सामी की शाखाओं में आज-कल की अरबी, इब्रानी, फिनिशिया और बैबिलोन आदि की भाषाएँ हैं ।


हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • देखिए : 'स्वामी'
  • अरब, असीरिया, फिनीशिया, बेबीलोन एवं उसके समीपवर्ती क्षेत्र के निवासी
  • पुरातत्त्व के अनुसार प्राचीन साम (देखें) नामक भू-भाग के निवासी जिनके अंतर्गत अरब, इब्रानी, एसी रिया (या असुरिया) और फिनीशिया तथा बैबिलोन के लोग आते हैं

संज्ञा, विशेषण

  • शाम देश का, शाम देश संबंधी, जैसे— शामी कबाब

सामी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • स्वामी, पति

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छड़ी डंडा आदि की रक्षा के लिए उव पर पहनाया जाने वाला लोहे, पीतल का छल्ला, शामी

सामी के अवधी अर्थ

सामि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लोहे की गोल टोपी जो मूसल में लगती है

सामी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • स्वामी, मालिक, पति

सामी के कुमाउँनी अर्थ

सामि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • धान से चावल बनाने के मुसल (मूसली) के अग्रभाग में लगी लोहे की गोलाकार पत्ती

सामी के गढ़वाली अर्थ

साम्मि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सीधी, जो टेढ़ी-मेढ़ी न हो

Noun, Feminine

  • straight, in right position.

सामी के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मूसल के पेंदा में लगा लोहे का छल्ला

सामी के बुंदेली अर्थ

विशेषण

  • सीधी, सामने की सम्मुख उपस्थित

सामी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • स्वामी, पति; मालिक; बड़ा साधु या संत

सामी के मैथिली अर्थ

सामि

संज्ञा, लुप्त

  • स्वामी, पति

संज्ञा

  • एक घास
  • मूसर आदिकें अन्तमे लगएबाक नलाकार वलय
  • देखिए : सामि

Noun, Obsolete

  • husband.

Noun

  • a grass.
  • ring cutter, tubular metal ring fitted in husking pestle etc.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा