सानन्द

सानन्द के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सानन्द के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • आनन्द - सहित

सानन्द के अँग्रेज़ी अर्थ

Adverb

  • happy/happily
  • pleased/with pleasure

सानन्द के हिंदी अर्थ

सानंद

विशेषण

  • आनंदयुक्त, हर्षित, प्रसन्न

क्रिया-विशेषण

  • आनंद के साथ, आनंदपूर्वक

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गुच्छकरंज, स्निग्ध दल
  • एक प्रकार की संप्रज्ञात समाधि
  • संगीत में 16 प्रकार के ध्रुवकों में से एक प्रकार का ध्रुवक जिसका व्यवहार प्राय: वीर रस के वर्णन के लिए होता है

सानन्द के ब्रज अर्थ

सानंद

क्रिया-विशेषण

  • आनंदपूर्वक

    उदाहरण
    . सुनि सानंद चले बलि राजा आहुति जज्ञ बिसारी।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा