सांच

सांच के अर्थ :

  • अथवा - सांचौ, सांचा

सांच के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • सच, वास्तविक; झूठ रहित

Adjective

  • truth, reality.

सांच के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • true, correct

सांच के हिंदी अर्थ

साँच

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'साँचा'

    उदाहरण
    . चाक चढ़ाइ साँच जनु कीन्हा । बाग तुरंग जानु गहि लीहा ।

  • वह जो न्यायसंगत, उचित और धर्म से संबंधित हो, सत्य, यथार्थ, वह जो सत्य बोलता हो, जैसे,—साँच को आँच नहीं, (कहा॰)

विशेषण

  • जो सत्य बोलता हो, सत्य, सच, ठीक, यथार्थ

सांच के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

सांच के अवधी अर्थ

साँच

विशेषण, पुल्लिंग

  • सच्चा

सांच के कन्नौजी अर्थ

साँच

विशेषण

  • सत्य

सांच के कुमाउँनी अर्थ

साँच

विशेषण

  • गीली मिट्टी, आदि से विशेष वस्तु बनाने का आधार, सांचा, निशान, ठप्पे से पड़े चिह्न; सच्चाई, सत्य, सत्यवादी

सांच के बज्जिका अर्थ

साँच

विशेषण

  • सत्य

सांच के बुंदेली अर्थ

साँच, माँच

अव्यय

  • सचमुच

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सत्य,

सांच के ब्रज अर्थ

साँच

विशेषण

  • दे० 'सत्य'

    उदाहरण
    . पतित पावन बिरद साँच ( तो ) कौन भांति करिही ।


सकर्मक क्रिया

  • मल त्याग के बाद मल द्वार को जल से शुद्धि

सांच के मगही अर्थ

साँच

अरबी ; संज्ञा

  • (सत्य) सत्यता; यथार्थता

सांच के मैथिली अर्थ

साँच

विशेषण

  • सत्य, यथार्थ

Adjective

  • true, real.

सांच के मालवी अर्थ

साँच

विशेषण

  • सच, सच्चाई |

विशेषण

  • सच्चा, सचाई वाला, लकड़ी या लोहे का संचा जिससे ईंट या कोई वस्तु बनाई जा सकती है।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा