साँचा

साँचा के अर्थ :

साँचा के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • ढलाई का फमा

साँचा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a modelling tool
  • model
  • die, mould, moulding pattern

साँचा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह उपकरण जिसमें कोई तरल पदार्थ ढालकर अथवा गीली चीज रखकर किसी विशिष्ट आकार प्रकार की कोई चीज बनाई जाती है , फरमा , जैसे,—ईंटों का साँचा, टाइप का साँचा

    विशेष
    . जब कोई चीज किसी विशिष्ट आकार प्रकार की बनानी होती है, तब पहले एक ऐसा उपकरण बना लेते हैं जिसके अंदर वह आकार बना होता है । तब उसी में वह चीज डाल या भर दी जाती है, जिससे अभीष्ट पदार्थ बनाना होता है । जब वह चीज जम जाती हैं, तब उसी उपकरण के भीतरी आकार की हो जाती है । जैसे,—ईंट बनाने के लिये पहले उनका एक साँचा तैयार किया जाता है; और तब उसी साँचे में सुरखी, चूना आदि भरकर ईंटें बनाते हैं ।

    उदाहरण
    . जैसे धातु कनक की एका । साँचा माही रुप अनेका ।

  • वह छोटी आकृति जो कोई बड़ी आकृति बनाने से पहले नमूने के तौर पर तैयार की जाती है और जिसे देखकर वही बड़ी आकृति बनाई जाती है

    विशेष
    . प्रायः कारीगर जब कोई बड़ी मूर्ति आदि बनाने लगते है, तब वे उसके आकार की मिट्टी चूने, 'प्लैस्टर आफ पेरिस' आदि की एक आकृति बना लेते हैं; और तब उसी के अनुसार धातु या पत्थर की आकृति बनाते हैं ।

  • कपड़ें पर बेल बूटा छापने का ठप्पा जो लकड़ी का बनता है , छांपा
  • एक हाथ लंबी लकड़ी जिसपर सटक बनाने के लिये सल्ला बनाते हैं
  • जुलाहों की वे दो लकड़ियाँ जिनके बीच में कूँच के साल को दबाकर कसते हैं
  • धातु या लकड़ी का वह साँचा जिससे सेव, चकली, पापड़ी, गाँठिया आदि बनाए जाते हैं

    उदाहरण
    . माँ बाजार से सेव और चकली बनाने के लिए लकड़ी का साँचा लाई ।

  • गुझिया, शकरपारे आदि बनाने का एक उपकरण

    उदाहरण
    . माँ ने साँचे से गुझिया और शकरपारे बनाए ।

  • लकड़ी,मोम,मिट्टी,धातु आदि का वह ढाँचा जिसमें ढालकर चीज़ें बनाई जाती हैं

    उदाहरण
    . मिट्टी को साँचे में ढालकर ईंट बनाई जाती है ।

  • वह जो सत्य बोलता हो
  • वह उपकरण जिसमें कोई गीली चीज़ रखकर किसी विशिष्ट आकार-प्रकार की कोई चीज़ बनाई जाती है, जैसे- ईंट या मूर्ति आदि
  • छापा; ठप्पा
  • वह उपकरण जिसके ऊपर कोई चीज रख या लगाकर उसे कोई नया आकार या रूप दिया जाता है, कलबूत, फरमा, जैसे जूता या पगड़ी बनाने का साँचा, विशेष-वस्तुतः साँचा वही होता है जिसका विवेचन ऊपर पहले अर्थ में किया गया है, दूसरे अर्थ में प्रायः लोग भूल से उसका उपयोग करते हैं, दूसरा रूप वस्तुतः ' कलबूत ' कहलाता है

विशेषण

  • जो सत्य बोलता हो
  • जैसा हो वैसा या जिसमें किसी प्रकार का बनावटीपन या छुपाव न हो
  • सच्चा

साँचा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

साँचा से संबंधित मुहावरे

साँचा के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • साँचा

साँचा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह ढाँचा जिसमें कोई गीली चीज भरकर खास शकल की चीज ढालते है. 2. नमूना

साँचा के गढ़वाली अर्थ

सांचा

  • सच, वास्तविक; झूठ रहित

  • truth, reality.

साँचा के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • दे० 'सत्य' ; सत्यवादी

पुल्लिंग

  • किसी बस्तु को ढालने का यंत्र , ढाँचा,

साँचा के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • गीली वस्तु को भरकर कोई वस्तु बनाने का उपकरण; नक्कासीदार तख्ता जिसपर ठोक कर (पकवान आदि) बनाए जाते हैं; कपड़ा आदि पर बेलबूटा आदि बनाने का छाया, ठप्पा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा