Thappaa meaning in english
ठप्पा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a stamp
- mould
- die
- matrix, impression
ठप्पा के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- लकड़ी, धातु मिट्टी आदि का खंड जिसपर किसी प्रकार की आकृति, बेलबूटे या अक्षर आदि इस प्रकार खुदे हों कि उसे किसी दूसरी वस्तु पर रखकर दबाने से या दूसरी वस्तु की उसपर रखकर दबाने से उस दूसरी वस्तु पर वे आकृतियाँ बेलबूटे या अक्षर उभर आवें अथवा बन जाँय, साँचा, क्रि॰ प्र॰—लगाना
- लकड़ी का टुकड़ा जिसपर उभरे हुए बेलबूटे बने रहते हैं ओर जिसपर रंग, स्याही आदि पोतकर उन बेलबूटों को कपड़े आदि पर छापते हैं, छापा
- गोटे पट्टे पर बेलबूटे उभारने का साँचा
- साँचे के द्वारा बनाया हुआ चिह्न, बेलबूटा आदि, छाप, नकश
- एक प्रकार का चौड़ा नक्काशीदार गोटा
ठप्पा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएठप्पा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएठप्पा के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मोहर, छापा,सांचा
ठप्पा के अवधी अर्थ
संज्ञा
- छापने का साँचा या मुहर
ठप्पा के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- साँचा या छापा जो चिह्न विशेष के लगाने के काम आता है. 2. साँचे से उभरी हुई छाप
ठप्पा के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- छाप लगाने के काम में आने वाला साँचा, मोहर, छाप, चिह्न, अंगूठे का निशान, स्वीकृति
Noun, Masculine
- stamp, die, a mould, fingerprint, impression, permission or acceptance.
ठप्पा के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मुहर, चिन्ह
ठप्पा के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मुहर, छापने का रबड़ या लकड़ी का ठप्पा, ठप्पा से छापी गयी आकृति, शान-शौकत
ठप्पा के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- छापा, साँचा; साँचा से बनाया हुआ बेलबूटा, चित्र, चिन्ह आदि छाप; रंग लगाकर बनायी गयी अंगूठा, ऊँगली, हथेली आदि की बाया छाप; अंगूठा पर रंग पोतकर बनी छाप; ठेपा, निसा, टीप सही
अन्य भारतीय भाषाओं में ठप्पा के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
ठप्पा - ਠੱਪਾ
छापा - ਛਾਪਾ
गुजराती अर्थ :
सिक्को - સિક્કો
छाप - છાપ
महोर - મહોર
चिह्न - ચિહ્ન
थप्पो - થપ્પો
उर्दू अर्थ :
छाप - چھاپ
ठप्पा - ٹھپہ
कोंकणी अर्थ :
छाप
शिक्को
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा