साँड़

साँड़ के अर्थ :

साँड़ के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • साँड़; व्यं० मोटा तगड़ा व्यक्ति जो कुछ न करता हो, जवान लड़का

साँड़ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a bull set at liberty as an act of piety, and allowed to wander about at will
  • an independent, extravagant fellow

साँड़ के कन्नौजी अर्थ

साँड़

संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग

  • साँड़, जो बधिया न किया गया हो
  • मृतक की स्मृति में दागकर छोड़ा हुआ बैल 2. मोटा, ताजा. 3. आवारा, लम्पट

साँड़ के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गाय-बैलों की नस्ल सुधारने के काम आने वाला उन्नत जाति का हष्ट-पुष्ट बैल, एक गाँव में खुला हुआ कहीं भी घूमता है इसी लक्षण के आधार पर गाँव में फालतू घूमने और कमजोरों को दबाने वाले को साँड कहकर गाली दी जाती है

साँड़ के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • दागा हुआ बड़ा बैल

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा