साँद

साँद के अर्थ :

साँद के हिंदी अर्थ

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह लकड़ी आदि जो पशुओं के गले में इस लिये बाँध दी जाती है, जिसमें वे भागने न पावें, लंगर, ढेका, लकड़ी का वह कुंदा जो नटखट गाय या बैल आदि के गले में बाँधा जाता है

हिंदी ; अव्यय

  • 'साथ'

    उदाहरण
    . सीने में दम कूँ अपने साँद लेकर । कमर कूँ अपने दामन बाँद लेकर—दक्खिनी॰, पृ॰ २८१ ।

साँद के गढ़वाली अर्थ

सान्द

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सान्दी, मकान का संकरा कोना या गली, लकड़ी रखने का एक संकरा गलीनुमा कोना

Noun, Masculine

  • corner of a house where fire wood is stored.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा