सानी

सानी के अर्थ :

सानी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • पशुओं का वह खाद्य जो खली या भूसी को भूसे में मिलाकर खिलाया जाता है

सानी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • cattle-food (consisting of chaff and oilcake mixed together)

सानी के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पानी में भिगोया हुआ गौ-भैंसों का चारा

    उदाहरण
    . ग्वाला गायों को सानी दे रहा हैं ।

  • वह भोजन जो पानी में सानकर पशुओं को खिलाया जाता है

    विशेष
    . नाद में भूसा भिगो देते है और उसमें खली, दाना, नमक आदि छोड़कर उसे पशुओं को खिलाते हैं । इसी को सानी कहते हैं ।

  • अनुचित रीति से एक में मिलाए हुए कई प्रकार के खाद्यपदार्थ , (व्यंग्य)
  • गाड़ी के पहिए में लगाने की गिट्टक
  • अनुपयुक्त रूप से एक में मिलाये हुए कई प्रकार के खाद्य पदार्थ। स्त्री० [?] गाड़ी के पहिये में लगाई जानेवाली गिट्टक, वि० [अ०] १. दूसरा, द्वितीय, जैसे-औरंगजेब सानी; जोड़ का, बराबरी का, तुल्य, समान, पद-ल-सानी अद्वितीय, अतुल्य, स्त्रिी० = सनई
  • गौओं, बैलों, बकरियों आदि को खली-कराई में सानकर दिया जानेवाला भूसा, पद-सानी-पानी खली-कराई और भूसे को एक में मिलाना

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'सनई'
  • सानी1 (सं.)

अरबी ; विशेषण

  • दूसरा , द्वितीय , जैसे,—औरंगजेब सानी
  • सब बातों में किसी के बराबर होने वाला , बराबरी का , समानता रखने वाला , जोड़ का; समान; तुल्य, मुकाबले का , जैसे,— इन बातों में तो तुम्हारा सानी और कोई नहीं है

    उदाहरण
    . बले अब तुँ ओ शै के सानी नहीं । जो देऊँ अतिया अब सो तेरे तईं ।

सानी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह भोजन जो पानी में सानकर पशुओं को खिलाया जाता है

सानी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चारा सानने की क्रिया, पशुओं का पानी खली आदि से साना हुआ चारा

सानी के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पानी से भूसा खली मिलाना, पशुओं का आहार

सानी के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • पानी में मिला हुआ चारा

सानी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दे. साँदी

सानी के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पानीयुक्त भूसा;

    उदाहरण
    . गाय के सानी गोत द।

Noun, Feminine

  • wet straw for cattle.

सानी के मगही अर्थ

विशेषण

  • गुमानी, घमंडी; ठसक में रहनेवाला, बराबरी का; मुकाबले का

सानी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • माड़ आदिमे सानिक बनाऔल मालक आहार

Noun

  • wet fodder, mash.

सानी के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • इशारे से, बराबरी। वि. बेजोड़, अद्वितीय, बराबरी का।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा