सांख्य

सांख्य के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सांख्य के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • one of the six major Indian Philosophical systems

सांख्य के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • संख्या संबंधी
  • आकलनकर्ता, गणक
  • विवेचक
  • विचारक, तार्किक

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हिंदुओं के छह् दर्शनों में से एक दर्शन जिसके कर्ता महर्षि कपिल हैं

    विशेष
    . इस दर्शन में सृष्टि की उत्पत्ति का क्रम दिया गया है । इसमें प्रकृति को ही जगत का मल माना है और कहा गया है कि सत्व, रज और तम इन तीनों के योग से सृष्टि का और उसके सब पदार्थों आदि का विकास हुआ है । इसमें ईश्वर की सत्ता नही मानी गई है; और आत्मा को ही पुरुष कहा गया है । इसके अनुसार आत्मा अकर्ता, साक्षी और प्रकृति से भिन्न है । आत्मा या पुरुष अनुभवात्मक कहा गया है, क्योंकि इसमें प्रकृति भी नहीं है और विकृति भी नहीं है । इसमें सृष्टि के चार मुख्य विधान माने गए हैं—प्रकृति, विकृति, विकृति- प्रकृति और अनुभव । इसमें आकाश आदि पाँचों भूत और ग्यारह इंद्रियाँ प्रकृति हैं । विकृति या विकार सोलह प्रकार के माने गए है । इसमें सृष्टि को प्रकृति का परिणाम कहा गया है; इसलिये इसका मत परिणामवाद भी कहलात है । विशष दे॰ 'दर्शन' । २

  • शिव
  • वह जो सांख्यमत का अनुयायी हो (को॰)

सांख्य के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सांख्य के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • छह भारतीय दर्शनों में से एक जिसके प्रतिपादक महर्षि कपिल थे, इसमें सृष्टि को उत्पत्ति के क्रम की चर्चा है तथा जड़, प्रकृति और चेतन पुरुष को जगत का मूल माना गया है

सांख्य के मैथिली अर्थ

साङ्ख्य

संज्ञा

  • एक दर्शन जे सत्व, रजस् ओ तमस् एहि तीन गुणसँ सृष्टि मानैत अछि

Noun

  • a philosophy based on the theory of three attributes.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा