साँस

साँस के अर्थ :

साँस के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • breath/breathing

साँस के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • प्राणियों द्वारा नाक या मुँह से ली जाने वाली हवा, बाहर से हवा खींचकर अंदर फेफड़ों तक पहुँचाने और उसे फिर बाहर निकालने की क्रिया , श्वास , दम

    विशेष
    . यद्यपि यह शब्द संस्कृत 'श्वास' (पुंल्लिंग) से निकला है और इसलिये पुंल्लिग ही होना चाहिए, परंतु लोग इसे स्त्रीलिंग ही बोलते है । परंतु कुछ अवसरों पर कुछ विशिष्ट क्रियाओं आदि के साथ यह केवल पुल्लिंग भी बोला जाता है । जैसे,—इतनी दुर से दौड़े हुए आए हैं, साँस फूलने लगा ।

  • अवकाश , फुरसत , विश्राम
  • गुंजाइश , दम , जैसे,—अभी इस मामले में बहुत कुछ साँस है
  • वह संधि या दरार जिसमें से होकर हवा जा या आ सकती है
  • किसी अवकाश के अंदर भरी हुई हवा
  • वह रोग जिसमें मनुष्य बहुत जोरों से, पर बहुत कठिनता से साँस लेता है , दम फूलने का रोग , श्वास , दमा , क्रि॰ प्र॰—फूलना

साँस के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

साँस से संबंधित मुहावरे

साँस के अवधी अर्थ

साँसि, साँसु

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • साँस

    उदाहरण
    . साँस लेब, साँस निकरब

  • फुर्सत

    उदाहरण
    . साँस पाइब, साँस देब, साँस लेब

साँस के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नाक या मुँह से अंदर खींचने और बाहर निकालने वाली हवा 2. फुरसत. 3. संधि, दराज

साँस के कुमाउँनी अर्थ

सांस

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • संध्या, साँझ, श्वास, श्वासोच्छ्वास

साँस के गढ़वाली अर्थ

साँस'

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दमा, श्वास की बीमारी, सांस लेने की क्रिया

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • श्वास, वायु

Noun, Masculine

  • a disease of asthma, act of breathing.

Noun, Feminine

  • breath, sigh, wind.

साँस के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • श्वास, धातु के बर्तन में चोट लगने से होने वाले स्वर के बाद का अनुरणन,

    उदाहरण
    . उदा. साँस टूटबो - साँस का निकलना बन्द होना,

साँस के ब्रज अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • कष्ट देना, पीड़ा देना ; शासन करना

स्त्रीलिंग

  • श्वास , दम

    उदाहरण
    . बातनि गह्यो अकास, सुनत न आब साँस ।

साँस के मगही अर्थ

सांस

हिंदी ; संज्ञा

  • नाक या मुँह से हवा फेफडा तक ले जाने तथा उसे बाहर छोड़ने की क्रिया, श्वास; प्राणवायु फुर्सत, छुट्टी; श्वास रोग: किसी वस्तु से बाहर आ-जा सकने का छेद

साँस के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • श्वास

विशेषण

  • अखण्ड

Noun

  • breath.

Adjective

  • whole, entire.

साँस के मालवी अर्थ

  • श्वांस ले करके, दम ले करके।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा