साँट

साँट के अर्थ :

साँट के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • छड़ी, पतली कमची , कोड़ा; कोड़े आदि के मारने से शरीर पर पड़ा हुआ निशान

    उदाहरण
    . सुनहु सूर हमसौं कह परदा, हम करि दींही साँट

साँट के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a cane

साँट के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छड़ी, साँटी, पतली कमची
  • शरीर पर कोड़े, छड़ी, थप्पड़ आदि की मार का ऐसा दाग़ या निशान जो आकार में बहुत कुछ उसी वस्तु के अनुरूप होता है जिससे आघात किया या मारा गया हो, कोड़ा
  • शरीर पर का वह लंबा गहरा दाग जो कोड़े या बेंत का आघात पड़ने से होता है, क्रि॰ प्र॰—उभड़ना, —पड़ना, —लगना

    उदाहरण
    . है मोरि सखियाँ लागलि गुरु के साँट भइलि मनभावन ।


देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लाल गदहपूरना

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लगाव, मिलान, लपेट

    उदाहरण
    . गगन मंडल में रास रचो लगी दृष्टि रुप कै साँट ।

साँट के गढ़वाली अर्थ

सांट, सांटु, सांटू

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वस्तुओं की अदला- बदली का कार्य; बदले में प्राप्त

Noun, Masculine

  • an act of exchange; barter.

साँट के बुंदेली अर्थ

बरदार

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मस्त हाथी को किसी विशेष दिशा में जाने से रोकने वाले भालाधारी घुड़सवार (सा.श.)

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • त्रिकोण विवाह, जिसमें एक की बहिन दूसरे को, दूसरे की तीसरे को और तीसरे की पहले को ब्याही जाती चौकोर नोंक वाला भाला

साँट के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • बेंत या लकड़ी आदि से पीटे जाने शरीर पर वैसा ही चिह्न बन जाना, पतली बेंत या लकड़ी।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा