saa.nTii meaning in braj
साँटी के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- 'साँट' ; बदला , प्रतिहिंसा ; मेल मिलाप
साँटी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine, Singular
- small stick, small and thin stick
साँटी के हिंदी अर्थ
साँटि
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पतली छोटी छड़ी
-
बाँस की पतली कमची, शाखा
उदाहरण
. बाम्हन को ले साँटी मारे । तोर जनेऊ आगी डारे । - —मारना, —सटकारना
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग, एकवचन
- मेल मिलाप
- बदला, प्रतिकार, प्रतिहिंसा
साँटी के बघेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पतली छड़ी, पतली साड़ी
साँटी के मगही अर्थ
संज्ञा
- पतली छड़ी
साँटी के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- पतली लकड़ी, सन्टी, छड़ी, चाबुक, घोड़ा, अरहर की या अन्य साँटी।
साँटी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा