साँवन

साँवन के अर्थ :

  • स्रोत - देशज

साँवन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मझोले आकार का एक प्रकार का वृक्ष जिसका तना प्रायः झुका हुआ होता है , विशेष—इसकी छाल पतली और भूरे रंग की होती है , यह देहरादुन, अवध, बुंदेलखंद और हिमालय में ४००० फुट की ऊँचाई पर पाया जाता है , फागुन चैत में पुरानी पत्तियों के झड़ने और नई पत्तियों के निकलने पर इसमें फूल लगते हैं इसमें से एक प्रकार का गोंद निकलता है जो ओषधि के रुप में काम आता और मछलियों के लिये विष होता है , इसके हीर की लकड़ी मजबूत और कड़ी होती है और सजावट के सामान बनाने के काम में आती है , पशु इसकी पत्तियाँ बड़े चाव से खाते हैं

साँवन के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दे. साँउन

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा