सारंगा

सारंगा के अर्थ :

सारंगा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • डेगी (एक प्रकार की छोटी नाव जो एक लकड़ी की बनी होती है।)

सारंगा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार की नाव

    उदाहरण
    . हमलोगों ने सारंगा में सवार होकर गंगा की सैर की ।

  • एक रागिनी

    उदाहरण
    . सारंगा सारंग से उत्पन्न मानी जाती है ।

  • एक प्रकार की छोटी नाव जो एक ही लकड़ी की बनती है
  • एक प्रकार की बहुत बड़ी नाव जिस पर हजारों मन माल लादा जा सकता है

सारंगा के अवधी अर्थ

सारङा

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • रानी सारङ्गा जिनकी कहानी देहात में खूब कही जाती है

सारंगा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक रागिनी. 2. एक पक्षी

सारंगा के मैथिली अर्थ

सारङ्गा

संज्ञा

  • नौकाक एक प्रभेद

Noun

  • a kind of boat.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा