साटक

साटक के अर्थ :

साटक के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भूसी , छिलक
  • बिलकुल तुच्छ और निरर्थक वस्तु , निकम्मी चीज

    उदाहरण
    . गज बाजि घटा, भले, भरि भटा, बनिता सुत भौंह तकै सब वै । धरनी धन धान सरीर भलो, सुर लोकहु चाहि इहै सुख ख्वै । सब फोकट साटक है तुलसी, अपनो न कछू सपनो दिन द्वै । जर जाउ सो जीवन जानकीनाथ ! जियै जग में तुम्हरो बिन ह्नै ।

  • एक प्रकार का छंद

    विशेष
    . कुछ लोग इसे शार्दूलविक्रीडित का अपभ्रष्ट रूप मानते हैं । 'रूपदीप पिंगल' के अनुसार इसका लक्षण इस प्रकार है—कर्मे द्वादश अंक आद सज्ञा मात्रा सिवो सागरे । दुज्जी बी करिके कलाष्ट दस बी अकों विरामाधिकम् । अते गुर्व निहार धार सबके औरो कछू भेद ना । तीसो मत्त उनीस अंक चरनेसेसो भणै साटिकम् । यथा—आदीदेव प्रनम्य नम्य गुरयं बानीय बंदे पयं ।—पृ॰ रा॰ १ ।१ ।

    उदाहरण
    . छंद प्रबंध कवित्त जति साटक गाह दुहत्थ ।

साटक के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • छिलका, भूसी

साटक के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • भूसी , छिलका , निकम्मी वस्तु ; छंद विशेष ; शार्दूल विक्रीडित छंद

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा