सायक

सायक के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सायक के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • an arrow

सायक के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बाण, तीर, शर

    उदाहरण
    . लखि कर सायर अरु तुम्हे कर सायक सर चाप ।

  • खङ्ग

    उदाहरण
    . धीर सिरोमनि बीर बड़े बिजई बिनई रघुनाथ सोहाए । लायकही भृगुनायक से धनु सायक सौंपि सुभाय सिंधाए ।

  • एक प्रकार का वृत्त जिसके प्रत्येक पाद में सगण, भगण, तगण, एक लघु और एक गुरु होता है (??? )
  • भद्र मुंद, राम सर
  • पाँच की संख्या, (कामदेव के पाँच बाणों के कारण
  • आकाश का विस्तार, अक्षांश

सायक के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सायक के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • बाण , तोर

    उदाहरण
    . त्यागति प्रान निरखि सायक धनु ।

सायक के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • बाण

Noun

  • arrow.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा