sabhya meaning in hindi
सभ्य के हिंदी अर्थ
विशेषण
-
भययुक्त
उदाहरण
. सचिव सभय सिख देइ न कोई । - सभा से सबंध रखनेवाला
- डर उत्पन्न करनेवाला, भयकारक खतरनाक
- सभा समाज के योग्य
- संस्कृत, परिष्कृत, शिष्ट
- सुशील, विनभ्र
- विश्वस्त, ईमानदार
संज्ञा, पुल्लिंग
- जो किसी सभा में संमिलित हो और उसके विचारणीय विषयों पर अपनी संमति दे सकता हो, सभासद, सदस्य, वह जिसका व्यक्तिगत और सामाजिक जीवन श्रेष्ठ हो, वह जिसका आचार व्यवहार और रहन सहन उत्तम हो, कुलीन व्यक्ति, वह जिसमें तहजीब हो, भला आदमी
- न्यायाधीश को सलाह देनेवाला जनप्रतिनिधि, दे॰ 'असेसर'
- द्यूतगृह का संचालक
- द्यूतगृह के संचालक का सेवक
- पाँच पवित्र अग्नियों में से एक
सभ्य के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएसभ्य के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएसभ्य के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएसभ्य के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- civilised/civil, courteous
सभ्य के कुमाउँनी अर्थ
विशेषण
- सभा के निमित्त चुना गया सदस्य, सभी में बैठने योग्य, शिष्ट, भद्र, विश्वस्त
सभ्य के ब्रज अर्थ
विशेषण
- शिष्ट , भद्र , भला
सभ्य के मैथिली अर्थ
विशेषण
- शिष्ट समाजक अनुरूप, शालीन (वेश-भूषादि)
- भद्र, सुसंस्कृत (लोक)
Adjective
- decent.
- noble, civilised (person).
अन्य भारतीय भाषाओं में सभ्य के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
सभिअ - ਸਭਿਅ
गुजराती अर्थ :
सभ्य - સભ્ય
विवेकी - વિવેકી
शिष्ट - શિષ્ટ
उर्दू अर्थ :
मोहज़्ज़ब - مہذب
कोंकणी अर्थ :
सभ्य
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
हिन्दवी उत्सव, 27 जुलाई 2025, सीरी फ़ोर्ट ऑडिटोरियम, नई दिल्ली
रजिस्टर कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा