सच्चा

सच्चा के अर्थ :

सच्चा के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • true
  • truthful
  • genuine
  • sincere
  • loyal
  • faithful
  • real

सच्चा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; विशेषण

  • सच बोलनेवाला, जो कभी झृठ न बोलता हो, सत्यवादी, ईमानदार
  • जिसमें झूठ न हो, यथार्थ, ठीक, वास्तविक, जैसे,—सच्चा मामला
  • असली, विशुद्ध, जैसे,—सच्चा सोना, सच्चा घ
  • बिलकुल ठीक और पूरा, जितना या जैसा चाहिए, उतना या वैसा, जैसे,— (क) तुमने भी उसपर खूब सच्चा हाथ मारा, (ख) यह तसवीर बहुत सच्ची जड़ी गई है

सच्चा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सच्चा के अवधी अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • ईमानदार

सच्चा के कन्नौजी अर्थ

सच्चो

विशेषण

  • ईमानदार. 2. यथार्थ. 3. सचमुच, सच में

सच्चा के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • सच्चा, सच बोलने वाला; वास्तविक, ईमानदार, सत्यवादी

Adjective

  • honest, fair in dealing, truthful; one who speaks truth.

सच्चा के बज्जिका अर्थ

विशेषण

  • सत्यवादी

सच्चा के मगही अर्थ

हिंदी ; विशेषण

  • सच बोलनेवाला, जो लब्जा (झूठबोलने वाला) न हो; असली, सही, जो नकली न हो

अन्य भारतीय भाषाओं में सच्चा के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

सच्चा - سچا

ईमानदार - ایماندار

खरा - کھرا

पंजाबी अर्थ :

सच्चा - ਸੱਚਾ

गुजराती अर्थ :

साचुं - સાચું

सत्यवादी - સત્યવાદી

प्रामाणिक - પ્રામાણિક

असली - અસલી

वास्तविक - વાસ્તવિક

कोंकणी अर्थ :

सत्यवादी

इमानदार

उजू

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा